अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 जनवरी :
स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल नाहन में नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये गये,विद्यालय के संस्थापक ,प्रधानाचार्य के के चन्दोला के अनुसार पिछले सत्र में अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के 85 विद्यार्थियों को आज एक समारोह में पुरस्कार स्वरूंप मोमेन्टोज प्रदान किये गये ,
इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ आये उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में जहां एक ओर उनके स्कूल और अध्यापकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है वहीं अभिभावकों का सकारात्मक सहयोग सदा ही एक अच्छे विद्यार्थी के विकास में उत्प्रेरक का कार्य करता है ,
के के चन्दोला ने कहा कि प्रदेश की सर्वोच्च सरकारी सेवाओं में ए वी एन के विद्यार्थियों का चयन होना और हमेशा ही बोर्ड परिक्षाओं में मेरिट के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण परिक्षाफल का आना कहीं कहीं हमारे संस्थान में शिक्षा के प्रति समर्पण् की भावना दर्शाता है ,इसमें जहां विद्यालय में कुशल शैक्षणिक माहौल का निर्मांण है वहीं सभी अभिभावकों का भरपूर सहयोग भी ज़िम्मेदार है ,इस अवसर पर कुछ अभिभावकों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये ,बाल प्रतिभाओं के इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक और स्कूल के अध्यापकों ने भाग लिया