एलआईसी नाहन शाखा का स्वच्छता अभियान: मंदिरों में रखवाए गए डस्टबिन

एलआईसी नाहन शाखा का स्वच्छता अभियान: मंदिरों में रखवाए गए डस्टबिन

अक्स न्यूज लाइन नाहन 17 अक्टूबर : 

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की नाहन शाखा द्वारा 2 अक्टूबर से एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस पहल के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों, मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

शाखा प्रबंधक अमित टंडन ने बताया कि एलआईसी हमेशा सामाजिक सेवा और जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी रही है। इस क्रम में, शिव मंदिर और दुर्गा मंदिर (यशवंत विहार) में कचरा संग्रहण हेतु विशेष डस्टबिन लगाए गए हैं ताकि लोग सूखे कचरे को उचित तरीके से निपटा सकें और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग दें।

अभियान में एलआईसी की ओर से सरिता, अमृता और अरुण कौशिक ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल एक दिन का प्रयास नहीं, बल्कि यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। उपस्थित नागरिकों को कचरा प्रबंधन, गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण, तथा पर्यावरणीय संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई।

एलआईसी टीम ने आमजन से अपील की कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें और एक स्वच्छ तथा सुंदर समाज के निर्माण में सहभागी बनें।