अक्स न्यूज लाइन घुमारवीं (बिलासपुर), 03 अक्तूबर:
सीर उत्सव, घुमारवीं के दूसरे दिन आज स्कूली विद्यार्थियों के लिए एकल गायन तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकल गायन में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं जबकि लोक नृत्य स्पर्धा में राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं अव्वल रहे। एकल गायन प्रतियोगिता में कुल 5 तथा लोक नृत्य स्पर्धा में 4 स्कूलों ने भाग लिया।
एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।