ऊर्जा सरंक्षण केवल विचार नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम

ऊर्जा सरंक्षण केवल विचार नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम

अक्स न्यूज लाइन भोरंज 17 अक्तूबर : 

विद्यार्थियों को ऊर्जा सरंक्षण के प्रति जागरुक करने के लिए सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ए और बी दो ग्रुपों में करवाई गई इस प्रतियोगिता में कई विद्यार्थियों ने भाग लिया।


 ग्रुप ए में पांचवीं से सातवीं कक्षा तथा ग्रुप बी में आठवीं से जमा दो कक्षा के बच्चों को शामिल किया गया। ग्रुप ए में ईशिता शर्मा प्रथम, ईशानवीं द्वितीय और प्रांजल तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप बी में ईशा शर्मा प्रथम, कृति द्वितीय और आसिमा ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। इनके अलावा सेजल गारला, शगुन भाटिया, मोनिका, कुलदीप रणौत, शगुन ठाकुर, मानवी और अंशुल की पेंटिंग्स भी सराहनीय रही।


 प्रधानाचार्य देशराज कमल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एसजेवीएनएल की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि इससे बच्चों में ऊर्जा सरंक्षण पर अच्छी सोच निकल कर आती है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा सरंक्षण केवल एक विचार नहीं है, बल्कि भविष्य के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है। ऊर्जा सरंक्षण के लिए हर नागरिक को अपने घरों में प्रयास करना चाहिए। इससे जहां आर्थिक बचत होगी, वहीं भविष्य की पीढ़ी का जीवन यापन भी आसान होगा।
  इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता मणि राम शर्मा, प्रवक्ता पवन रांगड़ा, चमन लाल, मनोज शर्मा, वीना वर्मा, संजीव कुमार, विनोद कुमार, सुनील दत्त, नीतू वर्मा, त्रिलोक चंद डोगरा, अमर नाथ, राकेश कुमार, संजीव, सीमा कुमारी, पिंकी देवी, अर्चना और प्रियंका भी मौजूद रही।