उपायुक्त सिरमौर मेले का शुभारंभ करेंगे और समापन करेंगे सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पूर्व न्यायाधीश हि0प्र0 उच्च न्यायालय

उपायुक्त सिरमौर मेले का शुभारंभ करेंगे और समापन करेंगे सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पूर्व न्यायाधीश हि0प्र0 उच्च न्यायालय

जिला स्तरीय बैसाखी मेला 13 से 15 अप्रैल तक राजगढ़ में 

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 11 अप्रैल
 

जिला सिरमौर के राजगढ़ का प्रसिद्व एवं पारंपरिक तीन दिवसीय जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेले का शुभारंभ 13 अप्रैल को 9 बजे श्री शिरगुल देवता की पूजा अर्चना के साथ किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री शिरगुल देवता मेला कमेटी एवं एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने बताया कि मेले का विधिवत् शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा करेंगे। वह प्रातः 9ः30 बजे शिरगुल देवता की पालकी की शोभायात्रा में भाग लेंगे। शोभायात्रा पारंपरिक वाद्य यन्त्रों के साथ मंदिर से राजगढ़ बाजार होते हुए बस अड्डा, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय व नागरिक अस्पताल राजगढ़ के साथ होते हुए मेला ग्राउंड तक निकाली जाएगी। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्वालु व स्थानीय लोग भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि श्री शिरगुल देवता बैशाखी मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पूर्व न्यायाधीश हि0प्र0 उच्च न्यायालय होंगे जबकि विशेष अतिथि विद्या सागर चौहान मै0 हिमाचल हाउस व फायरवर्कस सोलन हांेगे।
उन्होंने बताया कि मेले में तीनों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। मेले के पहले दिन 13 अप्रैल को प्रातः 11ः30 बजे से विभिन्न सॉंस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांॅस्कृतिक संध्या क्रार्यक्रम सांय 5 बजे से 10 बजे तक होंगी जिसके मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर लायक राम वर्मा और विशेष अतिथि योगेश रोल्टा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर होंगे। रात्री कार्यक्रम में मुख्य कलाकार सुजाता मजूमदार, गगन, डॉ0 मदन झाल्टा व हनी नेगी लोगांे का भरपूर मनोंरजन करेंगे।
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे तथा सायं 03 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम 5 बजे 10 बजे तक होगा जिसकेे मुख्य अतिथि ललित जैन निदेशक जनगणना, चण्डीगढ़ एवं नागरिक पंजीकरण हिमाचल प्रदेश होंगे और विशेष अतिथि अनिल सिंह प्रबंध निदेशक ईनोवेटिव काला आम्ब, जिला सिरमौर, मुकेश विज मै0 हिमाचल हाउस व फायरवर्कस सोलन और गौरव महाजन सहायक आयुक्त जिला सिरमौर होगें व सॉस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य कलाकार तन्मय चतुर्वेदी, निकेष वर्मा जोनसारी, ए.सी. भारद्वाज और सुनील मस्ती आकर्षक सॉस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें।

एसडीएम ने बताया कि मेले के अन्तिम दिन 15 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा दोपहर 12.15 बजे से विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश व प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के पहलवान भाग लंेगे। उन्हांेने बताया कि मेले के समापन समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5 बजे से 10 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के अवसर पर सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पूर्व न्यायाधीश हि0प्र0 उच्च न्यायालय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा विशेष अतिथि निहाल रापटा एरिया सेल्स मैनेजर कामधेनु पेंट्स और विद्या सागर चौहान मै0 हिमाचल हाउस व फायरवर्कस सोलन हांेगे।

सॉस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश एवं स्थानीय कलाकारों के अलावा सुप्रसिद्ध कलाकार कुलदीप शर्मा, दलीप सिरमौरी व गीता भारद्वाज आकर्षक प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरजन करेंगे। उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर मेले की शोभा बढ़ाने की अपील की है।
-0-