3 पात्र युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ई-टैक्सी खरीदने को मिली स्वीकृति

इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि राजीव गांधी स्वरोज़गार योजना-2023 का उद्देश्य जिला के युवाओं को ई-टैक्सी खरीद के माध्यम से स्वरोज़गार उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी स्वरोज़गार योजना के तहत जिला के 3 युवाओं को ई-टैक्सी क्रय करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्वरोज़गार योजना के तहत जिला के 16 युवाओं को इससे पूर्व भी लाभान्वित किया जा चुका है तथा वह प्रदेश के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने जिला के ज्यादा से ज्यादा युवाआंे से प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी राजीव गांधी स्वरोज़गार योजना के साथ जुड़कर लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के सम्बन्ध में इच्छुक युवा श्रम एंव रोज़गार विभाग से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) यशपाल सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र जे.आर. अभिलाषी, अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक चंद्रशेखर यादव तथा जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता मौजूद रहे।