प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी करवा ले अपनी ई केवाईसी : उपायुक्त कुल्लू

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी करवा ले अपनी ई केवाईसी  : उपायुक्त कुल्लू

अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 20 फरवरी :

उपायुक्त कुल्लू,  तोरूल एस रवीश ने जिले के सभी  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों से कहा है कि वे ई केवाईसी अवश्य करवा लें ताकि  योजना का लाभ जारी रहे सके। उन्होंने पात्र किसानों से कहा कि ई के वाई सी पटवारी के माध्यम व लोकमित्र केंद्र पर जा करवा सकते हैं । उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा शीघ्र ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त जारी की जानी है।उस से पूर्व ई केवाईसी अवश्य करवाना सुनिश्चित करें ताकि किश्त किसानों के बैंक खाते में आ सके।

 उन्होंने  उन सभी पात्र किसानों से आग्रह किया है कि जिन्होंने अभी तक इस योजना का   लाभ नहीं लिया है  वे योजना के लाभ के अपना पंजीकरण करवा लें।उन्होंने कहा कि इस योजना में पंजीकृत करने के लिए विशेष अभियान  चलाया जा रहा है। जिसके लिए कुल्लू  जिला के समस्त विकास खंडों में  ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि. विकास खण्ड आनी, निरमण्ड व बंजार  में समस्त ग्राम पंचायतों  में  26 फरवरी 2024 को तथा  नग्गर, कुल्लू व भुंतर विकास खण्डों की समस्त ग्राम  पंचायतों में  27 फरवरी 2024 को  विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ऐसे सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे विशेष ग्राम सभाओं में शामिल हो कर योजना के लिए पंजीकरण करवाएं।