नाहन पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्कर गिरोह के दो लोग, सहारनपुर पशु मंडी में बेचते थे चोरी किए पशु,

नाहन पुलिस के हत्थे चढ़े पशु तस्कर गिरोह के दो लोग,  सहारनपुर पशु मंडी में बेचते थे चोरी किए पशु,

अक़्स न्यूज लाइन, नाहन--16 मार्च 

सिरमौर जिला पुलिस ने पशु तस्कर गिरोह के दो बड़े आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है इन आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज है और कई राज्यों की पुलिस इनकी तलाश में थी।
दरअसल 5 मार्च को नाहन विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्र में इन पशु तस्करों ने पशुओं की चोरी की और इस दौरान इनका पीछा कर रहे  लोगों पर  गोली भी चलाई जिसके बाद कालाअम्ब पुलिस थाना में धारा 307 सहित अन्य धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
 

मीडिया से बात करते हुए SSP सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि नाहन पुलिस ने मामले में SIT का गठन किया और दोनों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया । यह दोनों आरोपी हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पशु चोरी के मामलों में संलिप्त है और उनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है। 

उन्होंने कहा कि पशु चोरी का मुख्य आरोपी हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है। पुलिस टीम ने इन दोनों आरोपियों से एक देसी कट्टा,बारदात में शामिल टेम्पो व पांच राउंड बरामद किए है। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी पाया गया है कि यह लोग सोमवार के दिन पशुओं की चोरी करते थे और मंगलवार को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में लगने वाली पशु मंडी में इन पशुओं को भेज देते थे। उन्होंने कहा कि वारदात में शामिल गाड़ी बिना नंबर की होती थी जिसको तिरपाल से ढक कर रखा जाता था और रात के समय चोर रास्तों से पशुओं को सहारनपुर पहुंचते थे।