आरटीओ सोना चौहान का चला चाबुक: वित्तीय वर्ष 2024- 25 में सिरमौर में वसूला 2.56 करोड़ का जुर्माना...

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 06 मई :
आरटीओ सिरमौर, सोना चौहान के नेतृत्व में विभाग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिला स्तरीय कार्यालय में मात्र दो अधिकारियों के सीमित स्टाफ के बावजूद, सिरमौर आरटीओ कार्यालय ने वित्त वर्ष 2024-25 में चालान के माध्यम से ₹2.56 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। यह राशि हिमाचल प्रदेश के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में सर्वाधिक है, जो सिरमौर टीम की असाधारण दक्षता और समर्पण को दर्शाता है।
आरटीओ सोना चौहान ने इस सफलता का श्रेय अपनी टीम के अथक प्रयासों को दिया। उन्होंने विशेष रूप से बैरियर पर तैनात उस टीम की सराहना की, जिन्होंने रात की ड्यूटी करते हुए इस जांच अभियान में उनका साथ दिया।
चौहान ने कहा, "हमारे कार्यालय में स्टाफ की कमी है, केवल दो अधिकारी हैं, लेकिन इसके बावजूद हम हिमाचल प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह हमारी टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।" उन्होंने आगे बताया कि यह रिकॉर्ड राजस्व संग्रह विशेष जांच अभियानों और यातायात नियमों के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई के फलस्वरूप संभव हुआ है।
इस उपलब्धि ने न केवल सिरमौर जिले का मान बढ़ाया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और टीम वर्क से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। यह सफलता अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत है।