अक्स न्यूज लाइन नाहन 5 फरवरी :
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित हो रहे 5 दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन आज प्रतिभागी युवाओं को रिसोर्स पर्सन द्वारा सिरमौर जिला की संस्कृति के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण और बैंकिंग प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।
पांच दिवसीय शिविर में जिला कांगड़ा के 27 नेहरू युवा केंद्र वॉलिंटियर्स हिस्सा ले रहे है। मीडिया से बात करते हुए जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र मनीषा शर्मा ने बताया कि जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दौरान जिला कांगड़ा के 27 युवाओं को एक तरफ जहां जिला के अलग-अलग महत्वपूर्ण स्थान का दौरा करवा कर उन स्थानों से जुड़ी जानकारी के बारे में अवगत करवाया जा रहा है वही रिसोर्स पर्सन भी प्रतिभागी युवाओं को जिला के संस्कृति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवा रहे है।
उन्होंने बताया कि अंतर जिला युवा आधार प्रदान कार्यक्रम का मकसद युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है और इसी मकसद के साथ इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन युवा मामले एवं खेल मंत्री के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया जाता है।