मतदान प्रक्रिया को सजगता और गंभीरता के साथ समझें : चंद्रभूषण त्रिपाठी
उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से केवल एक ही निष्ठा की अपेक्षा की जाती है और वह निष्ठा होती है भारत निर्वाचन आयोग के नियमों एवं दिशा-निर्देशों के प्रति। चंद्रभूषण त्रिपाठी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से तथा विवादरहित संपन्न करवाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी मतदान टीमों पर रहती है। इसमें किसी भी तरह की गलती या लापरवाही को निर्वाचन आयोग कभी माफ नहीं करता है।
उन्होंने बताया कि ईवीएम-वीवीपैट और अन्य चुनाव सामग्री सौंपने के साथ ही सभी मतदान टीमों पर निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर रहती है। इसलिए, सभी अधिकारी शारीरिक और मानसिक रूप से सजग रहें तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह के विवाद के पनपने या आक्षेप का मौका न दें। सभी अधिकारी ईवीएम-वीवीपैट को स्वयं चलाकर इसकी कार्यप्रणाली को समझें, मतदान के दिन मतदान केंद्र तथा ईवीएम-वीवीपैट को पूरी तरह तैयार करें तथा निर्धारित समय पर मतदान शुरू करवाएं। किसी भी तरह की शंका की स्थिति में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करें।
इस अवसर पर व्यय पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी आनंद कुमार ने भी मतदान टीमों के अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने दोनों पर्यवेक्षकों का स्वागत किया तथा पूर्वाभ्यास सत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर विजय चौहान ने ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया।