अस्पताल राउन्ड यहां पकड़ी पिकअप से 12 बोतलें रॉयल स्टैग, अमर पुर मोहल्ले के आरोपी धरा....

अस्पताल राउन्ड यहां पकड़ी पिकअप से 12 बोतलें रॉयल स्टैग, अमर पुर मोहल्ले के आरोपी धरा....

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  24 मई :  

शहर में अस्पताल राउन्ड में वितराग मोटर्स के नज5 पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप गाड़ी से एक दर्जन अंग्रेजी शराब की बरामद की है

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि  सुरेश मैहता प्रभारी पुलिस चौकी गुनुघाट थाना सदर नाहन ने अपनी टीम सहित गश्त के दौरान मिली गुप्त सुचना के आधार पर की है। 

एसपी ने बताया कि पुलिस ने अस्पताल राउन्ड में नजदीक वितराग मोटर  पिक अप न0 HP71-9737 में नासिर अली पुत्र शमशेर अली निवासी मकान न0 99/5 मौहल्ला अमरपुर नाहन तह० नाहन के कब्जे  से 12 बोतलें कांच मार्का ROYAL STAG PREMIER WHISKY 750 ML FOR SALE IN HARIYANA ONLY बिना परमिट/लाईसेन्स की शराब बरामद की है। 

एसपी ने बताया कि आरोपी नासिर अली के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।