हिमाचल सिविल डिफेंस का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना : अनिरुद्ध सिंह
इस अवसर पर उन्होंने अंतर बटालियन बैंड प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रदेश के सभी 12 वाहिनियों के बैंड प्रतियोगियों को बधाई देते हुए कहा कि गृह रक्षा विभाग निष्काम सेवा एवं नागरिक सुरक्षा के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सेना, नौसेना, वायुसेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग के लिए स्वैच्छिक संगठन के रूप में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का गठन किया गया था तभी से बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं को कम करने तथा मानवीय आपदाओं के प्रति जनमानस को जागरूक करने का कार्य हिमाचल गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा के कर्मचारी एवं वॉलेंटियर बखूबी निभा रहे हैं ।
इस अवसर पर प्रदेश की सभी 12 गृह रक्षा वाहिनियों की अंतर बटालियन बैंड प्रतियोगिता में देशभक्ति गानों पर बैंड प्रतियोगिता करवाई गई।
कैबिनेट मंत्री ने आम जनता के लिए आपदा प्रबंधन उपकरणों एवं उपाय से संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया ।
इस मौके पर महानिदेशक सतवंत अटवाल, उप महा निदेशक एके पराशर तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।