960 नशीले कैप्सूल पकड़े, पुलिस ने धरे हरियाणा के 2 आरोपी

960 नशीले कैप्सूल पकड़े, पुलिस ने धरे हरियाणा के 2 आरोपी

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 10 दिसंबर :
पांवटा ब्लॉक में गुप्त सूचना के आधार पर जिले की एसआईयू टीम ने हरियाणा के 2 आरोपियों के कब्जे से 960 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पांवटा की एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम हरियाणा के जिला यमुनानगर निवासी दो आरोपियों जय कुमार पुत्र सतपाल निवासी राइयां वाला व वंश कुमार पुत्र सत पाल निवासी गांव मंगलोर यमुनानगर के कब्जे से 960 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।

अदिति सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी पुलिस हिरासत में है जांच जारी है