8 पेटियां अंग्रेजी शराब पकड़ी, हरियाणा निवासी धरा पुलिस ने
अक्स न्यूज लाइन नाहन,18 जनवरी :
पांवटा ब्लॉक में माजरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से तस्करी करके ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 8 पेटियां बरामद की है। पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकूर ने बताया कि माजरा पुलिस ने वाहन न एचआर- 37- ई 7800 की तालाशी के दौरान 8 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद की है।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपीशमीम अहमद पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी गांव लंका, डाक धर बराड़ा, तहसील साहा, हरियाणा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।