07 दिसम्बर कुल्लू में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी

07 दिसम्बर  कुल्लू  में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी

अक्स न्यूज लाइन  कुल्लू , 06 दिसंबर :
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल (नं. 1) कुल्लू ने बताया की 11/0.415 वोल्ट 250 के० वी० ए सब-स्टेशन एचपीएसईबीएल बोर्ड कॉलोनी की एलटी लाइनों की मुरम्मत,  ट्रांसफार्मर के आवश्यक रख रखाव व सूखे हुए बृक्षों को काटने के लिए  दिनांक 07 दिसम्बर 2024 (शनिवार) को प्रातः 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बोर्ड कॉलोनी, गुरुबेहर, महंत बेहर व बालाबेहर, आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।