सुजानपुर वार्ड नंबर 9 में बने हनुमान मंदिर में चोरी शरारती तत्व दान पात्र से चुरा ले गए नगदी

सुजानपुर वार्ड नंबर 9 में बने हनुमान मंदिर में चोरी शरारती तत्व दान पात्र से चुरा ले गए नगदी

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 5 फरवरी : 
सुजानपुर के मंदिरों में शरारती तत्व लगातार सेंधमारी कर रहे हैं लगातार मंदिरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं इसी क्रम में मंगलवार देर रात को सुजानपुर के वार्ड नंबर 9 में स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए हनुमान मंदिर में शरारती तत्वों ने सेंधमारी करके दान पात्र के अंदर से तमाम नगदी चुरा ली है मध्य रात्रि के बाद घटित हुई इस घटना की सूचना प्रात करीब 5:00 बजे लोगों को लगी जब स्थानीय लोग मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने लगे इस दौरान देखा गया की मंदिर का दान पत्र खुला पड़ा है और दान पात्र के मध्य से सारी नगद राशि चुरा ली गई है दान पात्र के बाहर एक लोहे का राड जिसके साथ दान पत्र का ताला तोड़ा है वह वहां पर पड़ा है  चोरी की सूचना मिलते ही वार्ड निवासियों ने सुजानपुर थाना में संबंधित विषय पर शिकायत दर्ज करवाई है शिकायत मिलने के बाद सुजानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है सुजानपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया सीसीटीवी फुटेज खगाल कर पुलिस कार्रवाई करेगी एक महीने पहले सुजानपुर के प्राचीन हनुमान मंदिर वार्ड नंबर 7 में भी चोरों ने सेंधमारी की थी यहां से भी नगद राशि चुरा ली गई थी