नगर निगम में विधायकों को वोटिंग अधिकार, लोकतंत्र की हत्या : भाजपा
अक्स न्यूज लाइन .. शिमला, 23 नवम्बर
भाजपा मुखुप्रवक्त राकेश जम्वाल ने कहा की प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर आ गई है, नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को प्रभावित करने के लिए आज कांग्रेस की सरकार ने जीते हुए विधायकों को नगर निगम की चुनाव प्रक्रिया में वोटिंग अधिकार दे दिए हैं।
ऐसा हिमाचल प्रदेश में आज से पहले कभी नहीं हुआ इस निर्णय को साफ रूप से हम कह सकते हैं कि यह लोकतंत्र की हत्या है। लोकतंत्र की हत्या करना कांग्रेस की पुरानी आदत भी है।
उन्होंने कहा कि जब नगर निगम के महापौर और उप महापौर के चुनावों की घोषणा हो चुकी है तो चुनाव प्रक्रिया के बीच में ऐसी अधिसूचना कैसे जारी हो सकती है। आज से पहले तो कभी ऐसा हुआ नहीं, उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना को जारी करने के पीछे कांग्रेस सरकार का डर भी साफ प्रतीत होता है और मंशा भी।
डर इसलिए क्योंकि एक नगर निगम में उनको लगता है कि आपसी अंतरकलह के कारण वह हार का सामना कर सकते हैं और मंशा यह की चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करते हुए गलत रूप से अपने मेयर और डिप्टी मेयर का चयन करना चाहते हैं।