सड़क सुरक्षा बारे पीरन स्कूल के बच्चों को पुलिस जवानों ने दिए टिप्स

सड़क सुरक्षा बारे पीरन स्कूल के बच्चों को पुलिस जवानों ने दिए टिप्स
अक्स न्यूज लाइन जुन्गा (शिमला) 14 फरवरी : 
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन के विद्यार्थियों को बुधवार को प्रथम पुलिस  सशस्त्र वाहिनी जुन्गा का भ्रमण करवाया गया । जहां पर बच्चों को पुलिस बटालियन के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा बारे जानकारी दी गई । पाठशाला के प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने बताया कि इस विशेष भ्रमण के दौरान स्कूल के 9वी से 12वी कक्षा तक के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया । उन्होने बताया कि सड़क सुरक्षा बारे जानकारी होना हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य है । सड़क सुरक्षा की जानकारी के अभाव में प्रतिदिन अनेक सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें हर वर्ष सैंकड़ों व्यक्ति अपनी जान गवां देते हैं । महेश शर्मा ने बताया कि बच्चों को सड़क सुरक्षा देना इस भ्रमण का विशेष उददेश्य रहा है ताकि बच्चे सड़क सुरक्षा का संदेश अपने घर और पड़ोस तक पहूंचा सके ।

विद्यार्थियों के साथ भ्रमण पर गई शिक्षिका शीला शर्मा ने बताया कि प्रथम पुलिस बटालियन के अधिकारियों  द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा बारे विस्तार से जानकारी दी गई । जिसमें सड़क पर हमेशा बांई ओर चलना के अतिरिक्त  18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी प्रकार का वाहन नहीं चलाना चाहिए और मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही  ड्राईविग लाईसैंस बनाना चाहिए । गाड़ी चलाते हुए मोबाईल सुनना, नशे की हालत व तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना गैर कानूनी है जिस पर वाहन चालक का चालान हो सकता है । उन्होने बताया कि यदि कोई वाहन चालक नशे के हातल में  गाड़ी चलाता है अथवा  मोबाईल सुनता है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए ऐसे वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा सकती है।   इस दौरान डीपी बलविंद्र ठाकुर , शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार  भी मौजूद रहे ।