नाहन : सराहां में पकड़ी 351 ग्राम चरस, सड़क पर आरोपी पैदल चल रहा था नशीला पदार्थ लेकर..अन्य मामले में 8 बोतलें बरामद की..

नाहन : सराहां में पकड़ी 351 ग्राम चरस, सड़क पर आरोपी पैदल चल रहा था नशीला पदार्थ लेकर..अन्य मामले में 8 बोतलें बरामद की..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  10 अक्तूबर  :  
 सिरमौर पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थों के दो अलग मामलों में 351 ग्राम चरस व देशी शराब की 8 बोतलें बरामद की है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर दिया है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना पच्छाद जिला सिरमौर की टीम को  गुप्त  सूचना प्राप्त हूई कि एक व्यक्ति विजय अत्री गाँव आंजी डा0 नारग त0 पच्छाद जिला सिरमौर ,दाडो देवरिया की ओर से अपने घर आंजी की और सडक से पैदल चरस लेकर आ रहा है जोकि मादक पदार्थ चरस ग्राहकों को  बेचता है । एसपी ने बताया कि  सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान  विजय अत्री के  कब्जे से 351ग्राम चरस बरामद की गई । आरोपी को  गिरफ्तार कर  उसके ख़िलाफ़ थाना पच्छाद मे ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत ने 13 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं ।
 
एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में नाहन पुलिस  को   गुप्त  सूचना प्राप्त हूई कि एक व्यक्ति जिसका नाम मंगल सिंह निवासी गांव ओन खादरी डाकघर पंजाहल तहसील नाहन जिला सिरमौर, अपने मकान की छत पर टीन की शैड के नीचे चिकन पकौडे की दूकान करता है । आरोपी अपनी दूकान में अवैध शराब बेचने का धंधा भी करता है । 

एसपी ने बताया कि ज सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान  मंगल सिंह के  कब्जे से  8 बोतलें देशी शराब बरामद की गई  । उपरोक्त आरोपी को  गिरफ्तार कर  उसके ख़िलाफ़ थाना नाहन मे HP Excise Act के तहत  मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है