स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विक्रमादित्य सिंह करेंगे नाहन चौगान में ध्वजारोहण-डीसी
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 11 अगस्त - 2023
लोक निर्माण व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वह इस मौके पर नाहन चौगान मैदान में आगामी 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में उपायुक्त सुमित खिमटा ने उनके कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।
सुमित खिमटा ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री 15 अगस्त को प्रातः 10.40 बजे यशवंत चौक नाहन में हिमाचल निर्माता डॉ. वाई.एस. परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह 10.50 बजे शहीद स्मारक नाहन में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि 10.55 बजे प्रातः नाहन चौगान में पहुंचेगे जहां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर सर्वप्रथम 11 बजे तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे। फिर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मार्च पास्ट के बाद वह जिला वासियों के नाम अपना संदेश देंगे। अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। पुरस्कार वितरण के साथ समारोह सम्पन्न होगा।
उपायुक्त ने सभी विभागों से समारोह में उनको सौंपे गए दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो, इसके लिए संबंधित विभागों को अपना सौ फीसदी योगदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समारोह के अंत में मुख्य अतिथि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करंेगे। वह मार्च पास्ट के कंटीन्जेटस् तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले शिक्षण व अन्य संस्थानों को भी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री के साथ इस अवसर पर विधायकगण, अधिकारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे जो समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से स्टेशन न छोड़ने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समारोह में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उपस्थित रहना होगा।
सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, एसडीएम रजनेश कुमार सहित समस्त विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।