नाहन: बाइक से स्टंटबाजी महंगी पड़ी, कोलर गांव निवासी तपेन्द्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नाहन: बाइक से स्टंटबाजी महंगी पड़ी, कोलर गांव निवासी तपेन्द्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अक्स न्यूज लाइन नाहन  11 नवंबर : 
रेणूका जी ब्लॉक में जलाल नदी के किनारे एक मोटरसाइकिल सवार युवक को स्टंटबाजी महंगी पड़ी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस स्टेशन रेणूका जी मे आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि शिकायत के अनुसार 9 नवम्बर को तपेंद्र सिंह निवासी गाँव व डाकघर कोलर, तह. पांवटा साहिब, जलाल नदी के पास अपनी मोटरसाइकिल तेजी और लापरवाही से चलाते हुए  स्टंट कर रहा था। 

एसपी ने बताया पुलिस ने राजेंद्र निवासी तिरमाली, डाकघर ददाहू, जिला सिरमौर के बयान पर आरोपी मोटरसाईकल चालक तपेन्द्र सिंह के खिलाफ पुलिस स्टेशन  रेणुका जी में लापरवाही व खतरनाक तरीके से मोटर साईकल चलाने पर मामला दर्ज कर लिया है।

इधर एसपी ने  जिला सिरमौर पुलिस का सभी वाहन चालकों से अपील करते कहा कि अपने वाहनों को सभ्य व सुरक्षित तरीके से चलाएँ जिससे अपनी व आम लोगों का जीवन सुरक्षित रहे।
एसपी ने बिगड़ैल वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून का उलंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।