सीनियर सिटीजऩ रेल यात्रा में छूट खत्म करने का विरोध जताया - ऑल इंडिया समाज सुधार समिति ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
नाहन, 3 नवंबर : ऑल इंडिया समाज सुधार समिति ने केन्द्रीय रेलमंत्री भारत सरकार क को लिखा पत्र लिखकर सीनियर सिटीजऩ व विद्याथियों को रेल यात्रा में टिकट में मिलने वाली छूट को खत्म करने का विरोध जताया है। समिति के अध्यक्ष मौलाना कबीरूदीन फारान ने जारी एक बयान में कहा कि देश भर में सीनियर सिटीजऩ और विद्याथियों को रेल यात्रा में मिलने वाली छूट वाले टिकट छीने लिये जाने पर नाराजग़ी है। उन्होने कहा सीनियर सिटीजऩ होने के लिए पुरुष की 70 साल व महिला के लिए 58 साल सरकार तय करने जा रही है।
फारान ने कहा कि लोगों के साथ ना इन्साफ ी है। सीनियर सिटीजऩ की उमर पुरुष के लिए 55 साल व महिला के लिए 48 साल होनी चाहिए। विद्यार्थियो और सीनियर सिटीजऩ के लिए रिआयती टिकट का एलान किया जाए।