सिरमौर के 78 युवाओं को मिला रोजगार जिला रोजगार कार्यालय ने आयोजित किया परिसर साक्षात्कार
नाहन 23 जून-जिला सिरमौर में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गत माह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन व उप रोजगार कार्यालय सराहां में परिसर साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें सिरमौर जिला के 78 युवाओं को रोजगार मिला है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि परिसर साक्षात्कार के अर्न्तगत मैसर्स वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी, मैसर्स एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नाहन, मैसर्स पशुपति स्पिनिंग मिल्स कांलाअम्ब स्थित कम्पनी में रिक्तियों की पूर्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि आईटीआई नाहन के अंतर्गत आयोजित साक्षात्कार में 15 युवाओं को मैसर्स वर्धमान टैक्सटाइल लिमिटेड बद्दी 6 आवेदकों को मैसेज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नाहन व 5 आवेदकों को मैसर्स पशुपति स्पिनिंग मिल्स कॉलम द्वारा रोजगार प्रदान किया गया है।
जबकि 9 जून को उप रोजगार कार्यालय सराहां में साक्षात्कार आयोजित किया गया था जिसके अंतर्गत मैसेज वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड बद्दी द्वारा 120 ट्रेनिंग ऑपरेटरों की भर्ती की जानी थी जिसमें जिला के 170 युवाओं ने भाग लिया और इंटरव्यू के दौरान कंपनी द्वारा 52 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने जिला के युवाओं से अपील की है कि वह रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे परिसर साक्षात्कार में अधिक से अधिक भाग लें।