सिख जरनल जस्सा सिंह राम गढ़िया के 300 वें जन्म समारोह....... 1000 मरीजों की आंखों की जांच और उपचार किया करनाल में.......
न्यूज लाइन -- नई दिल्ली , 08 मई - 2023
सिख जरनल जस्सा सिंह राम गढ़िया के 300 वें जन्म समारोह के उपलक्ष में विभिन्न सिख संगठनों द्वारा आज करनाल में आयोजित किए गए राष्ट्रीय समारोह में दिल्ली के डॉक्टर बासु हॉस्पिटल द्वारा आम जनमानस के लिए आंखों के विभिन्न रोगों की जांच और निशुल्क उपचार के लिए आयुर्वेदिक आई कैंप का आयोजन किया गया ।
यह कैंप हॉस्पिटल के संथापक डॉक्टर महेन्द्र सिंह बासु के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमे डॉक्टर, पेरा मेडिकल और तकनीकी टीम के लगभग 12 सदस्यों ने करनाल और इर्द गिर्द क्षेत्रों के लगभग 1000 मरीजों की आंखों की जांच और उपचार ।
इस कैंप में अनेक मरीजों को आयुर्वेदिक दवाइयों के माध्यम से आंखों की दुबारा रोशनी वापस लाई गईं तथा आंखों से चस्मा हटाया गया ।
डॉक्टर महेन्द सिंह बासु ने बताया कि आंखों के विभिन्न रोगों से ग्रस्त लगभग 700 रोगियों को मुफ्त दवाई प्रदान की गई ताकि बह घर पर इलाज कर सकें और बाद में उन्हें फॉलो अप के माध्यम से उपचार किया जा सके।
उन्होंने बताया की इन आयुर्वेदिक दवाइयों का मरीजों पर कोई साइड इफेक नहीं होता है तथा यह सभी आयुर्वेदिक दवाइयां विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित की गई है।