सहकारी बैंक कालाअंब ने कटोला में लगाया शिविर बैंक योजनाओं और आनलाइन ठगी पर किया जागरूक
नाहन,18 जनवरी :राज्य सहकारी बैंक की कालाअंब शाखा ने कटोला गांव में एक दिवसीय डिजीटल वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया। नाबार्ड ;एफआईएफद्ध के सौजन्य से आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक प्रदीप तोमर ने की। प्रदीप तोमर ने ग्रामीणों को जहां बैंक की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजनाए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाए प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना सहित किसान क्रेडिटए हिम स्वरोजगारए मुद्रा ऋण आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं लोगों को छोटी.छोटी बचत करने और ऑन लाइन ठगी से बचने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को छोटी.छोटी बचत पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए बैंक में पैसा जमा करवाना एक अच्छा माध्यम हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज की गई छोटी.छोटी बचत कल बुढापे में एक बड़ा सहारा बन सकती है। मुसीबत के समय भी यह राशि काम आ सकती है। शाखा प्रबंधक ने ऑनलाइन ठगी पर लोगों को जागरूक किया।
बैंक कर्मी नरेश ठाकुर ने डिजीटल बैंकिंग पर जागरूक किया। इस अवसर पर सलानी कटोला पंचायत प्रधान अनीता गौडए सचिनए राजकुमारए अनिसए मनीषा देवीए सीता देवीए पुष्पा देवीए फूल सिंहए राकेश कुमारए संझू थापा आदि मौजूद रहे।