सरकारी स्कूल के अध्यापकों की पहल.... बच्चों को निशुल्क उपलब्ध करवाएं टाई बेल्ट आईडी कार्ड.....
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन 29 मई - 2023
राजकीय माध्यमिक पाठशाला तिरमली के अध्यापकों ने समाज सेवा में पहल की है । यहां तिरमली स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी स्कूली बच्चों को निशुल्क टाई, बेल्ट समेत आईडी का उपलब्ध करवाएं है । स्कूल प्रभारी अजय शर्मा, पीईटी हरीश कुमार, मनोज शर्मा, मीरा देवी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा ग्रहण कर रहे इन स्कूली बच्चों की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है ऐसे में इन स्कूली बच्चों को शिक्षण सामग्री समेत स्कूल ड्रेस या फिर अन्य किसी भी प्रकार की मदद हो अध्यापकों का प्रयास रहता है कि उनको आसानी से उपलब्ध करवाई जाए । ताकि ग्रामीण परिवेश में रहने वाले इन जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई और सरल व आसान हो सके । उन्होंने ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें निजी स्कूलों में जाने वाले बच्चों द्वारा लगाई जाने वाली टाई बेल्ट आईडी कार्ड देखकर अपने आप को छोटा न समझे इसी प्रयास के साथ प्रत्येक वर्ष तिरमली स्कूल में तैनात अध्यापक आवश्यकता अनुसार यह शिक्षा ग्रहण करने आने वाले स्कूली बच्चों को मदद पहुंचाते हैं। इस मौके पर अध्यापकों की यह पहल देखते हुए स्कूल smc अध्यक्ष रेणु बाला नेवी अध्यापकों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।