राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण प्रथम अक्तूबर से जन जागरूकता अभियान ‘समर्थ-2024’ आयोजित करेगा
यह जानकारी आज यहां निदेशक एवं विशेष सचिव राजस्व-आपदा प्रबन्धन डीसी राणा ने दी। उन्होंने कहा कि शिमला के रिज में भूस्खलन न्यूनीकरण, सुरक्षित निर्माण, पारंपरिक भवन प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने, डिजिटल प्लेटफॉर्म और सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी, एसडीआरएफ उपकरण, एनडीआरएफ उपकरण, अग्निशमन उपकरण, प्राथमिक चिकित्सा आदि जैसे विषयों पर विशेष प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा, जागरूकता अभियान के तहत राज्य और जिला स्तर पर कार्यशालाएं, नुक्कड़ नाटक और स्कूली छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 2 अक्तूबर, 2024 को ग्राम सभा की बैठक के दौरान पंचायत स्तर पर भी आपदा न्यूनीकरण से संबंधित विषयों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा विभिन्न योजनाओं को लागू करने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों और गैर सरकारी संगठनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान उच्च विद्यालय, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर तीन अलग-अलग श्रेणियों में सुरक्षित निर्माण मॉडल तैयार करने के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।