नाहन: बाग़थन सबस्टेशन के इन गांवों में 11 नवम्बर से बत्ती गुल रहेगी..

नाहन: बाग़थन सबस्टेशन के इन गांवों में 11 नवम्बर से बत्ती गुल रहेगी..

 अक्स न्यूज लाइन नाहन  10 नवंबर : 
33/11 के बी सबस्टेशन बागथन में आवश्यक रखरखाव, मुरमत व् 3.15 MVA पावर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग कार्य हेतू  दिनांक 11.11.2025 से लेकर 12.11.2025 तक विद्युत आपूर्ति प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक या दिन में अलग-अलग समय के लिए बाधित होती रहेगी।

उपमंडल के एसडीओ के.पी. सिंह ने बताया कि विद्युत उपमंडल बागधन के तहत आने वाले गांव बागथन, कनुत, गागल-शिकोर, कलसेर, चलोग, बनेठी, लाडू, डीगर किन्नर, बगार, गैबल-बजेड, कत्याना-सेरटा, कगर, लाना-बाका, चनालाहग, मनरिया, चरपड़ी, नेहर-सवार, चलाना, नैला गवाही, बेचर का बारा, महिपुर, भेनु, पराडा, बगिल, चकनाल, सियूँ आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने ने कहा इस असुविधा के लिए खेद है। अतः सर्वसाधारण से सहयोग की अपील की जाती है।