कलाकारों के वर्गीकरण के लिए चयन प्रक्रिया संस्कृति सदन मंडी में सम्पन्न

यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी ने आज यहां बताया कि चयन प्रक्रिया गायन, वादन, नृत्य, नाटक, लोक गाथा आदि विधाओं में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि चयनित कलाकारों को प्रदेश में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व उत्सवों में प्रदर्शन करने का अवसर उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि चयनित सभी कलाकारों की वर्गीकरण संबंधी सूची शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। यह सूची विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि जिन कलाकारों ने राज्य स्तरीय मेलों में प्राइम टाइम में सात बार, राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार अपनी प्रस्तुति दी है तथा हिमाचली कलाकार, जिन्होंने प्रमुख टीवी लाइव शो जैसे इंडियन आईडल, सा रे गामा आदि में विजेता या उप विजेता का स्थान प्राप्त किया है, उन्हें उच्च श्रेणी में शामिल किया गया है तथा जिन कलाकारों ने यूथ फेस्टिवल में विजेता या उप विजेता का स्थान प्राप्त किया है और म्यूजिकल ग्रुप जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में तीन बार भाग लिया हो, उन्हें द्वितीय श्रेणी में शामिल किया गया है।