नाहन: संवैधानिक संकट खड़ा करना चाहती है सरकार, पंचायत चुनाव टाल कर, विनय गुप्ता ने लगाया आरोप...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 नवंबर :
हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव टालकर संवैधानिक संकट खड़ा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जनवरी के अंत में पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है और यदि समय पर चुनाव नहीं करवाए तो पंचायत की समय सीमा समाप्त होने के बाद पंचायत के कामकाज में संवैधानिक संकट खड़ा हो जाएगा। विनय गुप्ता ने कहा प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान प्रदेश की जनता के साथ केवल ठगी की है और विकास के नाम पर प्रदेशवासियों को ठेंगा दिखाया है और इसी कारण अब पंचायत चुनाव में करारी हार के डर से यह सरकार चुनाव को टालने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस निकम्मी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर केवल प्रदेश के सैकड़ों संस्थाओं को बंद करने का काम किया और अब जब उन्हें प्रदेश के हर वर्ग के गुस्से के कारण पंचायत चुनाव में हार सामने दिख रही है तो चुनाव टालने का नाटक किया जा रहा है । प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि डिजास्टर एक्ट की आड़़ में प्रदेश कि विनाशकारी सरकार पंचायती राज चुनाव टालना चाहती है परंतु जब पूरे प्रदेश में बच्चे आराम से स्कूल जा रहे हैं तो फिर चुनाव के दौरान वोट डालने के लिए आम लोग स्कूलों तक कैसे नहीं पहुंच सकते ।
उन्होंने कहा कि हार के डर से कभी यह सरकार डिजास्टर एक्ट का बहाना बनाती है और कभी यह सरकार पंचायत के पुनसीमांकन का ढोंग रचती है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह सरकार कितने दिनों तक चुनाव टालेगी आखिर कोर्ट के आदेशों के बाद भी तो सरकार को चुनाव कराने पड़ेंगे और हार का मुंह भी देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पंचायत चुनाव में प्रदेश की जनता इस निकम्मी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी।



