नशा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत जिला श्रम कल्याण कार्यालय में संकल्प कार्यक्रम आयोजित
इस बारे जानकारी देते हुए जिला श्रम कल्याण अधिकारी स्वाति शर्मा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर नरदेव सिंह कंवर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए शपथ दिलाई।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वह स्वयं किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों, विशेष रूप से चिट्टा एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन, भंडारण, खरीद-फरोख्त अथवा किसी भी प्रकार के प्रोत्साहन से पूर्णतः दूर रहेंगे। साथ ही यह भी संकल्प लिया कि वह भविष्य में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी किसी भी गतिविधि में सम्मिलित नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि नशा समाज के लिए एक गंभीर सामाजिक चुनौती है, जिससे निपटना केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व भी है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया गया कि वह अपने कार्यस्थल के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज में भी नशा मुक्त वातावरण के निर्माण हेतु निरंतर एवं सक्रिय भूमिका निभाएं।




