अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय के ओजस्वनी सिंह, शौर्यवीर चौहान और परी थापा राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में करेंगे सिरमौर का प्रतिनिधित्व

अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय के ओजस्वनी सिंह, शौर्यवीर चौहान और परी थापा राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में करेंगे सिरमौर का प्रतिनिधित्व

अक्स न्यूज लाइन नाहन  02 नवंबर : 
शिक्षा के साथ - साथ खेलों में भी अपनी अलग पहचान रखने वाले  सिरमौर के शांत वातावरण में स्थित अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय, नाहन के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि से विद्यालय और सिरमौर जिले का मान बढ़ाया है। हाल ही में देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में विद्यालय के तीन होनहार निशानेबाज़ — ओजस्वनी सिंह, शौर्यवीर चौहान और परी थापा — ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल (उप-युवा वर्ग) में राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।

अब यह तीनों खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप, जो 11 से 31 दिसंबर 2025 तक भोपाल (मध्य प्रदेश) में आयोजित होगी, में हिमाचल प्रदेश और विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस सफलता में शूटिंग प्रशिक्षक करणवीर का विशेष योगदान रहा है, जिनके मार्गदर्शन और तकनीकी प्रशिक्षण से विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही, विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में आधुनिक शूटिंग रेंज की सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिससे विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास और प्रतियोगी माहौल प्राप्त हुआ।

विद्यालय की निदेशक एवं प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारे विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास से यह सिद्ध किया है कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो निरंतर प्रयास करते रहते हैं। यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।”

विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन व महासचिव सचिन जैन ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि “अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय सदैव विद्यार्थियों को उनके रुचि क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता रहा है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षा में बल्कि खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम ऊँचा कर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह विद्यार्थी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भी सफलता का परचम लहराएँगे।”