शोध द्वारा किया जायेगा युवाओं को जागरूक - सर्वेश दीक्षित*

अक्स न्यूज लाइन, शिमला 02 मार्च :
शोध हिमाचल प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश में बड़ रहे नशे की खेप के चलते 3-6 मार्च तक अभियान के तहत विश्वविद्यालय की विभिन्न शोध समितियों में सेमिनार करवाने जा रही है। जिसके निमित प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इसी के निमित 3 मार्च को शोध समिति धर्मशाला, 5 मार्च को शोध समिति देहरा, 6 मार्च को शोध समिति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में Mental Health of Drug Abuse पर 7 मार्च को शोध समिति शाहपुर में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इसमें विभिन्न NGO के लोग, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, Rehabilitation चलाने वाले लोग, विभिन्न विभागों के आचार्य, शोधार्थियों व छात्रों की उपस्थिति रहेगी। इन सेमिनारों में नशा के खिलाफ काम करने वाले वक्ताओं को विशेष रूप से बुलाया जा रहा है।
शोध प्रांत संयोजक सर्वेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए कहा कि बढ रही चिट्टा तस्करी पर जल्द से जल्द रोक लगाने की आवश्यकता है। शोध द्वारा आयोजित इन सेमिनारों के माध्यम से आम लोगों तक नशे के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। ताकि चिट्ठे जैसे खर्तरनाक नशों से इस हिमाचल का नागरिक बच पाए।