पुलिस ने धरा वांछित आरोपी,देशी शराब की 336 बोतलें बरामद
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 02 अप्रैल
राजगढ में पझौता चौकी की पुलिस टीम ने वांछित आरोपीओमप्रकाश, निवासी गांव शमौण झाल.कवाल, टपरोली तहसील राजगढ को धर दबोचा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 336 बोतलें देशी शराब भी बरामद की है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को तलाश के दौरान बीती शाम झाल.कवाल कंची गांव शमौण सडक उस वक्त पकड़ा जब आरोपी बोलेरो गाडी से जा रहा था।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने शक के आधार पर रोका गया तथा पुलिस टीम ने उक्त गाडी में बैठे चालक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में की जो उपरोक्त मामले में वांछित था। मीणा ने बताया कि पुलिस ने ओमप्रकाश की बोलेरो गाडी की तालाशी ली गई तथा तालाशी के दौरान पिछली सीट व डिग्गी मे रखी देशी शराब की 28 पेटिंया,336 बोतलें बरामद की गई है।