ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने पूर्व विधायक से पूछा कौन-सा आंदोलन, किस लिए.....

अक्स न्यूज लाइन, हमीरपुर 02 मार्च :
सुजानपुर टीहरा में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने पूर्व विधायक से पूछा है कि वे पाँच मार्च को सुजानपुर में कौन-सा आंदोलन, किस लिए करने जा रहे हैं ? कहा कि जब वे विधायक थे तब तो क्षेत्र की जनता के बजाय अपने व्यक्तिगत विकास में ही मशगूल रहे, अब बेहले हो गए हैं तो क्षेत्र के विकास की बड़ी चिंता करने लगे हैं।
कहा कि सुजानपुर क्षेत्र में है जो भी बड़ा कार्य शुरू होता है तो विधायक उसके ऊपर ये टिप्पणी करते हुए नज़र आते हैं कि यह धनराशि मैं ने मंज़ूर करवाई थी लेकिन उन्हें ये भी ज्ञान होना चाहिए की ये मंज़ूरी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में हुई थी और उन्हें उस नाकामी को भी दर्शाना चाहिए जिसकी वजह से पूरे सवा साल पूर्व विधायक इसी मुख्यमंत्री को अपदस्थ करने तथा स्वयं को मंत्री बनाने की वकालत करते रहे जबकि विकास कार्यों को मंज़ूर राशि की को इस्तेमाल करने की तरफ़ ध्यान ही नहीं दिया। मुख्यमंत्री उस समय भी सुजानपुर का विशेष ध्यान रखते थे और अब भी सुजानपुर की जनता उनके लिए विशेष है। अब तो वर्तमान विधायक का दायित्व है कि वे क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर योगदान दें और उसमें वो अपने छोटे से कार्यकाल में ही बड़े बड़े कार्य करने में सफल हुए हैं तथा और भी करने के लिए प्रयासरत दिखते हैं।
कहा कि पूर्व विधायक चिंता ना करें, सुजानपुर में शीघ्र ही आधुनिक बस अड्डा भी बनेगा, जल शक्ति विभाग का डिवीज़न भी खुलेगा तथा डिग्री कॉलेज भी बनेगा लेकिन वहीं बनेगा जहाँ क्षेत्र की जनता चाहेगी। अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी, नाले में खेल मैदान तक तो वो मन मर्ज़ी से बना चुके हैं। टौणी देवी की जनता ने कभी माँग नहीं की कि वहाँ पर डिग्री कॉलेज खोला जाए क्योंकि डिग्री कॉलेज उनके पास पड़ोस में ही अणु और कन्जयाण में चल रहा है लेकिन विधायक ने माँग कर डाली मुख्यमंत्री ने मान भी ली और आज वहां पर कोई बच्चा दाख़िल नहीं है। टौणी देवी की जनता तो टौणी देवी में एसडीएम ऑफ़िस चाहती थी, अगर उन्होंने मुख्यमंत्री से इसे माँगा होता तो कॉलेज की जगह आज एसडीएम ऑफ़िस होता।
पूर्व विधायक बताएँ कि सुजानपुर में निर्माणाधीन चार करोड़ की लागत से बनने वाला टाउन हॉल तथा दो करोड़ की लागत से बनने वाला जल शक्ति विभाग का रैस्ट हाउस व सिविल हॉस्पिटल सुजानपुर का आवासीय भवन किस मुख्यमंत्री ने मंज़ूर किया था ? कहा है कि पूर्व विधायक धैर्य रखें, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शीघ्र ही सुजानपुर के लिए बड़ी सौगातें ले करके आ रहे हैं।
उनके साथ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, बीना धीमान, पूर्व युकां अध्यक्ष विनय शर्मा, महासचिव सिद्धार्थ वालिया, सेवादल के मनोज शर्मा , राकेश अग्निहोत्री, सुरजीत कुमार, अनिल पुरी, OBC नेता मनोज चौधरी, युवा कांग्रेस के पवन कुमार, महिला कांग्रेस की प्रवीण मोहिनी, मधुबाला, हरप्रीत कौर सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर