शिशु को 6 माह तक दें सिर्फ मां का दूध..... स्तनपान सप्ताह पर ककडिय़ार और खनेऊ में आयोजित किए गए जागरुकता कार्यक्रम....
अक्स न्यूज लाइन -- हमीरपुर , 07 अगस्त - 2023
विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी ने सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्र ककडिय़ार और खनेऊ में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए।
इन कार्यक्रमों के दौरान गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को स्तनपान के महत्व से अवगत करवाया गया। उन्हें बताया कि जन्म के बाद शिशु को 6 महीने तक सिर्फ मां का दूध ही पिलाना चाहिए। 6 माह के बाद भी शिशु को ऊपरी आहार के साथ-साथ स्तनपान करवाना चाहिए।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिला और उसके बच्चे की सही देखभाल पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने बताया कि शिशु को स्तनपान करवाने से मां को भी फायदा होता है। इससे वह स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बच सकती है।
ककडिय़ार में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुकन्या कुमारी, पंचायत प्रधान सुनील कुमार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रंजना देवी, जिला समन्वयक कल्पना ठाकुर, पर्यवेक्षक वृंदा देवी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी उपस्थित रहीं