शिलाई में पुलिस ने पकड़ा देशी शराब का जखीरा, ट्रक से बरामद हुई 800 पेटियां, आरोपी धरा

शिलाई में पुलिस ने पकड़ा देशी शराब का जखीरा, ट्रक से बरामद हुई 800 पेटियां, आरोपी धरा

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 03 दिसंबर :

शिलाई पुलिस ने बीती रात नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से देशी शराब की की पेटियो का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक से 800 पेटियां देशी शराब कब्जे में ली है। पांवटा की डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने बीती रात ट्रक न एचपी -23 एफ- 3600 की तलाशी के दौरान 800 पेटियां देशी शराब संतरा मार्का न 1 पकड़ी है।

अदिति सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक सुमित कुमार पुत्र पूर्ण सिंह निवासी  गांव तालिया तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।