शिक्षा के अलावा खेल तथा अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लें विधार्थी- अनुराग ठाकुर

शिक्षा के अलावा खेल तथा अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लें विधार्थी- अनुराग ठाकुर

अक्स न्यूज   लाइन .. ऊना, 10 दिसम्बर
विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों तथा अन्य गतिविधियों में भी ज्यादा से ज्यादा भाग लें ताकि भविष्य में पढ़ाई पूरी करने के उपरांत जिस भी क्षेत्र को करियर के रूप में चुनें उसमें बेहतर करते हुए देश के अच्छे नागरिक बन सकें। यह विचार केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वशिष्ठ पब्लिक स्कूल बहडाला में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा संस्कार, स्किल तथा फिटनेस का जीवन में अत्यंत महत्व है तथा इसके लिए विद्यालय के अलावा अध्यापकों व अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 
उन्होंने कहा कि वशिष्ठ पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है तथा यहां से पढ़े हुए विद्यार्थी आज देश के अनेक हिस्सों में जाकर देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने समारोह में शिक्षा व खेलों में वेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को केंद्रीय मंत्री ने पुरस्कृत किया। 
  वशिष्ठ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि सहित आए हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के योगदान वारे जानकारी दी। समारोह में स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
केंद्रीय मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल के 11 बच्चों को गोल्ड मेडल और 5 बच्चों को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले शुभम दड़ोच का दाखिला एम.बी.बी.एस एम्स ऋषिकेश में, सक्षम वशिष्ट का दाखिला एम.बी.बी.एस आई.जी.एम.सी. शिमला, साक्षी ठाकुर का दाखिला एम.बी.बी.एस आई,.जी.एम.सी. शिमला, पारस वशिष्ट का दाखिला एम.बी.बी.एस जी. एम .सी टांडा, हेमंत कुमार एम.बी.बी.एस.जी.एम.सी. चंबा, अंजना का दाखिला एम.बी.बी.एस जी.एम.सी. नलवाड़ी, पल्किन बरमानी बी.टेक पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) चंडीगढ़, अंशुमान सिंह कपूर, साईना सैनी, जतिन कंवर और आर्यन ठाकुर का दाखिला बी.टेक एन.आई.टी. हमीरपुर में हुआ । सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले गौरी सोनी एम.बी.बी.एस जे.एस.एस मेडिकल कॉलेज मसूर, ईशा शर्मा बी.ए.एम.एस. पपरोला, तानिश राणा बी.डी.एस. जी.एम.सी सुंदर नगर, पार्थ शर्मा बी.टेक जी.ई.सी. सुंदर नगर तथा अंशु का दाखिला बी.टेक डीक्रस्ट मुरथल में हुआ। 
नन्हे-मुन्नों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
 स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने मुख्यातिथि सहित आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
इससे पूर्व अनुराग सिंह ठाकुर ने बंगाणा और अंब में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए जहां पर उन्होंने इस यात्रा के आयोजन के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी।
अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके मध्य नजर 15 नवंबर 2023 को झारखंड से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज किया गया है।उन्होंने बताया कि यह यात्रा 26 जनवरी तक जारी रहेगी तथा देश के अलग-अलग राज्यों के विभिन्न स्थानों पर जाकर न केवल लोगों को केंद्र सरकार की जनहित में चलाई जा रही योजनाओं बारे अवगत करवाएगी बल्कि योजना के पात्र लाभार्थियों को इस दौरान पंजीकृत भी किया जाएगा। 
इस अवसर पर ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, जिला परिषद के उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, वशिष्ठ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ठ, निदेशक अनुज वशिष्ठ व प्रधानाचार्य दीपक कौशल, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।
समारोह में इन्हें मिले इनाम
कक्षा पहली में प्रथम स्थान पर काशवी भारद्वाज, रिद्विका कंवर, रियांशी ,अथर्व, रियांश ठाकुर, अर्षिता, बवनीत कौर, प्रियल वर्मा, सिमरन, अकीरा दीप गीतेश ठाकुर, मनकीरत सिंह ,समृद्धि शर्मा ,सरमाया ठाकुर रहें।द्वितीय स्थान पर विराज कंवर, अयान, सुब्रत भारद्वाज ,अनीश राणा, शिवाय ठाकुर रहें। तृतीय स्थान पर राघव ,त्रिजल चब्बा, आरूष सैनी ,पायल शर्मा,पुष्पी प्रभाकर, राजवीर ठाकुर ,गार्विक रहें। 
कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान पर आदित्य रायजादा ,आद्विक शर्मा ,आरवी शर्मा, नविका, अरमान रहें ।द्वितीय स्थान पर आध्या शर्मा, परमिंदर कौर ,आयुष सिंह ,अवनी ठाकुर, कन्वी, कनिष्का, अर्शदीप कौशल ,श्रेष्ठ प्रसाद गोंड रहें। तृतीय स्थान पर शौर्य रणौत, रश्मि, अक्षित धीमान,वीरजोत सिंह, दिषिका रहें। 
कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान पर नविष्ठा गुप्ता, नव्या जैन, सीरत कौर ,अनिरुद्ध, सीरत रहें। द्वितीय स्थान पर शिवांश वशिष्ठ, सर्वेश, जपजीत सिंह, समरप्रीत सिंह, शुभम पराशर रहें।तृतीय स्थान पर आराध्या गौर, वानिका ,युद्धवीर सिंह, अनघ कपिला,आराध्या शर्मा ,अमृतपाल सिंह, अनन्या शर्मा ,हरगुनप्रीत सिंह रहें। 
कक्षा चौथी में प्रथम स्थान पर आरव ठाकुर ,इशिका राणा , अर्णव पटियाल ,समरेंद्र सिंह रायजादा रहें। द्वितीय स्थान पर रणविजय सिंह कटवाल, परिणीति ,जय कौशल आरुष कुमार राणा, आराध्या भारद्वाज, देवांश विशिष्ट, समर्थय रहें। तृतीय स्थान पर शांभवी सिंह कटवाल, समृद्धि पांडा, सानवीं,अंजिका राणा, दक्ष शर्मा, एकांशी कौशल ,सक्षम राणा ,साई प्रसाद कर रहें। 
कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान पर हर्षप्रीत कौर ,बानी ठाकुर, सात्विक शर्मा, द्वितीय स्थान पर अक्षमा, मनमीत कौर, दिव्या, दिव्यांशिका शर्मा रहें।तृतीय स्थान पर अश्मित सिंह, अदित धीमान, इशिता राठौर रहें।
 कक्षा छठी में प्रथम स्थान पर नंदिनी पुरी, गुरलीन कौर, कनिष्का रहें। द्वितीय स्थान पर अक्षज शर्मा ,धैर्य शर्मा, गुरुदत्त रहें। तृतीय स्थान पर तमन्ना साहू, साक्षी ,सहज छिब्बर ,प्रगुण कौशल रहें।
 कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान पर अंजलि सेठी,भारती जैन, बिहान गुप्ता रहें।द्वितीय स्थान पर कृष्णव शर्मा, राधिका, अन्वेशा ,ईशान बाउंसरे रहें। तृतीय स्थान पर शगुन ठाकुर, हर्षदीप कौर, सहज दीप सिंह आस्था शर्मा रहें। 
कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान पर अक्षिता ,सिमरिता कौर, शैलजा रायजादा रहें। द्वितीय स्थान पर कार्तिक वासुदेव, कनव मिश्रा, साक्षी रहें। तृतीय स्थान पर सार्थक शर्मा ,आर्यन सिंह, ईशा, इशिता रहें। 
कक्षा नौवीं में प्रथम स्थान पर राशि ,अनुष्का ,महक कौर ,अनिकेत रहें। द्वितीय स्थान पर विनायक राणा, मौलिक चौधरी ,प्रांजल रहें। तृतीय स्थान पर आयुषी रायजादा, शाश्वत जसवाल, अक्षित सिंह रहें।
 कक्षा दसवीं में शब्द ठाकुर 95:, रमणीत कौर 94.4: ,श्रेय भारद्वाज 91.4:, ईशा शर्मा 91ः ,इशिता शर्मा 90.2:,आदित्य शर्मा 90ः ,अश्मित नाग 90ः, इशिका राणा 90ः अंक प्राप्त किए। 
कक्षा 11वीं नॉन मेडिकल में शैरिल धीमान ने 93ः, हरमनजोत कौर 92ः, अमिति शर्मा 92ः ,सिमरन 91ः अंक प्राप्त किए। कक्षा ग्यारहवीं मेडिकल में रित्विक सैनी 92ः, सिमरन 90.2ः, आकांक्षा रायजादा 90ः ,मेघल देहल 90ः, कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स में तनुष भोगल 95.2ः, शगुन ठाकुर 91.6ः, अंबिका रसीन 90.6ः अंक प्राप्त किए ।
कक्षा बारहवीं कॉमर्स में हार्दिका विशिष्ट ने 96ः अंक प्राप्त किए। कक्षा बारहवीं नॉन मेडिकल में पलकिन बरमानी ने 95ः अंक प्राप्त किए ।कक्षा बारहवीं मेडिकल में सक्षम वशिष्ठ ने 95ः, माधव कपिल 94ः,सायना सैनी 93ः, अंजलि राणा 90ः, यशिका चौधरी 90ः ,यतिन कंवर 90ः, रिद्धि प्रभाकर 90ः अंक प्राप्त किए। विद्यालय की छात्रा सिमरन को पिछले 10 सालों से 100ः उपस्थिति के लिए पुरस्कार दिया गया।