राजकीय उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानपुर में अभिभावक-शिक्षक संघ सभा का आयोजन एवं गठन

राजकीय उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानपुर में अभिभावक-शिक्षक संघ सभा का आयोजन एवं गठन

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 19 सितंबर : 

राजकीय उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुजानपुर के परिसर में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक संघ सभा का आयोजन एवं गठन किया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर अभिभावक-शिक्षक संघ की नव कार्यकारिणी सत्र 2025-26 का गठन सर्वसम्मति से किया गया। अभिभावकों के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर जी द्वारा उनका स्वागत किया गया और साथ में प्राचार्या महोदया ने अभिभावक शिक्षक संघ का गत वर्ष सत्र 2024-25 के लिए दिए गए पूर्ण सहयोग के लिए उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम से पूर्व प्राचार्या महोदया ने गत-वर्ष सत्र 2024-25 की महाविद्यालय की गतिविधियों का ब्यौरा अभिभावक संघ के समक्ष रखा। अभिभावक शिक्षक संघ कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ, जिसमें सुभाष ठाकुर को अध्यक्ष, दीपा शर्मा उपाध्यक्ष,अंजू ठाकुर सह-सचिव, मंजू देवी कोषाध्यक्ष, पिंकी देवी मुख्य सलाहकार व प्रो शशि शर्मा  को सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया।इस कार्यकारिणी में अशोक कुमार, संतोष कुमारी, श्री मती कालपति, अनूप कुमार महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार भनवाल, डॉ सुमन शर्मा, प्रो प्रमोज शर्मा,डॉ सपन राणा  को कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर चुना गया।अभिभावक-शिक्षक कार्यकारिणी के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष ठाकुर जी ने इस मौके पर महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त महाविद्यालय परिवार ने नवनियुक्त  अभिभावक शिक्षक संघ कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और महाविद्यालय के विकास एवं समृद्धि में संकल्पकृत रहने का आह्वान किया।