पंजाहल में शनिवार 20 सितम्बर को लगेगा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप, डॉ. राजीव बिंदल होंगे मुख्य अतिथि

पंजाहल में शनिवार 20 सितम्बर को लगेगा  फ्री मेडिकल चेकअप कैंप, डॉ. राजीव बिंदल होंगे मुख्य अतिथि
अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 सितंबर : 
 
 नाहन विधानसभा के अंतर्गत धारटी क्षेत्र के पंजाहल में शनिवार 20 सितम्बर को फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया  जा रहा है।   इस कैंप में नाहन क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री सांई हॉस्पिटल के चार विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे जिनमें स्त्री रोग, सर्जरी, नेत्र और मेडिसिन विशेषज्ञ शामिल हैं।
निशुल्क मिलेंगी दवाइयां
  मेडिकल कैंप में आने वाले सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयाँ वितरित की जाएंगी।
  निशुल्क लैब टेस्ट भी होंगे
    इस मेडिकल कैंप में आने वाले रोगियों के विभिन्न प्रकार के निशुल्क लैब टेस्ट भी किये जायेंगे।
   डॉ. राजीव बिंदल होंगे मुख्य अतिथि
   फ्री मेडिकल कैंप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
  इसी प्रकार के मेडिकल कैंप 21 सितम्बर को कौलावाला भूड़ और 25 सितम्बर को हरीपुर खोल में  आयोजित किये जायँगे।
  सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत लग रहे हैं मेडिकल कैंप
   प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत ये स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं।
   भाजपा के धारटी मंडल, माता त्रिलोकपुर मंडल और माता कटासन मंडल द्वारा श्री सांई हॉस्पिटल, नाहन के सौजन्य से ये कैंप लगाये जा रहे हैं। 
  जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में आपदाकाल चल रहा है, उसे देखते हुए ये मैडिकल कैंप अत्यंत लाभप्रद और कारगर सिद्ध होंगे।