मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को लेकर राजेंद्र राणा का बयान औचित्यविहीन - राजेन्द्र वर्मा

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 19 सितंबर :
सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा द्वारा मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को अनावश्यक चर्चा का विषय बनाना सही नहीं है। राणा पर पलटवार करते हुए सुजानपुर के कांग्रेस पदाधिकारियों राजेन्द्र वर्मा, विनय शर्मा, सिद्धारथ वालिया, जगदीश कौशिक, देश राज ठाकुर, कैप्टन संजीव कुमार, सुदर्शन ठाकुर व अशोक चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू संवैधानिक और क़ानूनी प्रक्रिया पूरी कर ही विदेश गए हैं । पूर्व विधायक विपक्ष में हैं तो विपक्ष की भूमिका का निर्वहन सकारात्मक तरीक़े से करें । इस तरह की बेतुकी बयानबाज़ी से उनकी स्वयं की ही फ़ज़ीहत हो रही है ।
कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बरसात के कारण हुए करोड़ों के नुक़सान के बावजूद राहत व पुनर्वास कार्यों में मुख्यमंत्री व विधायक ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। चबूतरा व खैरी गाँव का दौरा करके प्रभावितों से स्वयं मिले हैं तथा राहत व पुनर्वास कार्यों को तीव्रता प्रदान की है। मुख्यमंत्री व स्थानीय विधायक के तालमेल से पूरे विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास हो रहा है। कहा कि जब वे कांग्रेस के विधायक थे तब भी मुख्यमंत्री ने यहां किसी भी तरह की कमी नहीं रखी थी मगर सरकार बनने से पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु का विरोध करना शुरू कर दिया था जो बदस्तूर अभी भी जारी है।
जनता समझदार है और सब कुछ देख रही है ।उन्होंने नागरिक अस्पताल सुजानपुर में चार और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए मुख्यमंत्री व विधायक का धन्यवाद जताया है ।उन्होंने यह भी कहा है कि विगत विधानसभा उपचुनाव की तर्ज़ पर ही यहां आगामी पंचायत चुनावों में भी यहां की जनता भाजपा को दर्पण दिखाएगी।