मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन मजाक बनी -
नाहन,18 मई:शहर केवार्ड नम्बर 3 में महाराष्ट्र बैंक के नजदीक से शिमला रोड को जोडऩे वाली गली में पेयजल की भारी किल्लत बनी है। आरोप है कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन भी इस मामले में मजाक साबित होकर रह गई है । करोड़ों रुपए की लागत से बनी गिरि पेयजल योजना लागू होने के बावजूद भी वार्ड नम्बर 3 की इस गली में पेयजल किल्लत बनी हुई है। इसी कड़ी में माल रोड के नजदीक महाराष्ट्र बैंक के साथ वाली गली में पिछले काफ ी अर्से से पेयजल की किल्लत बरकरार है। स्थानीय निवासियों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता सतीश दुग्गल, सुनील कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, विपिन, भगत राम आदि ने आरोप लगाया कि पिछले लम्बे अरसे से उनके घरों में सही मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। इस मामले में कई बार विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं है उन्हें कहा कि आलम तो यह है कि ऑनलाइन मुख्यमंत्री सेवा संकल्प नंबर पर पर भी कई बार शिकायत दर्ज करवाई गई। लेकिन इसके बावजूद विभाग ने कोई सुध नहीं ली। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन भी मजाक बनकर रह गई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन में शिकायत तो दर्ज हो जाती है लेकिन समाधान नही निकलता है ।