स्थानीय युवाओं को मिला व्यावसायिक उड़ान का लाइसेंस
उन्होने बताया कि व्यावसायिक लाईसेस प्राप्त करने के उपरान्त बिलासपुर की बंदला धार से पर्यटकों को इन पायलटों के माध्यम से उड़ान भरने में सुगमता होगी तथा आने वाले समय में पर्यटकों को भी बंदला क्षेत्र से पैराग्लाइडिंग का आनंद प्रदान किया जा सकेगा।



