बैग फ्री डे के दौरान बच्चों ने सीखा जल संरक्षण और वेस्ट मैनेजमेंट का पाठ - कंचनबाला
अक्स न्यूज लाइन बिलासपुर 27 अप्रैल :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में "व्यास इको क्लब" द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय " जल संरक्षण और वेस्ट मैनेजमेंट था। बच्चों ने bag free day में प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता पाठशाला के प्रधानाचार्य अशोक कुमार कैंथ की अध्यक्षता में व्यास इको क्लब प्रभारी टीजीटी कंचन बाला द्वारा आयोजित करवाई गई। उन्होंने बताया कि सातवीं कक्षा की शिवांगी ने प्रथम स्थान, छठी कक्षा के रेशव ने द्वितीय स्थान व पारुल कक्षा छठी ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया । उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों के लिए खेलकूद तथा वेस्ट मैनेजमेंट की गतिविधियां भी पाठशाला में करवाई गई।