3 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 01 नवंबर :
132/33 केवी विद्युत उपकेन्द्र बिजनी में आवश्यक मरम्मत और रख-रखाव कार्य के कारण विद्युत उप-मण्डल साईगलू के अन्तर्गत 03 नवंबर, 2025 को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ई० विनीत ठाकुर, सहायक अभियन्ता विदयुत उप-मण्डल साईगलू ने आज यहां बताया कि अनुभाग साईगलू, गोखड़ा, बीर, कोटली, भरगांव तथा कड़कोह के अधीन आने वाले क्षेत्र साईगलू, कसाण, सदयाणा, साई, पपराहल, धड़याणा, बग्गी, गोखड़ा, बटाहर, सेहली, लोट, तल्याहड़, रन्धाड़ा, पधियूँ, तांदी, पतरौण, बीर, लाग, सदोह, तरनोह, धन्यारी, बरयारा, कोटली, समराहण, ढंढाल, सुराड़ी, सैण, भरगांव, अलग, कोट, कून, डवाहण, कड़कोह, लागधार, सताहन व खलाणू, ईत्यादी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति उपरोक्त तिथि को सुबह 10:00 से सायं 05:00 बजे तक बाधित रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।





