अक्स न्यूज लाइन शिमला 10 जुलाई :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिमला महानगर मंत्री अंकुश वर्मा ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 9 जुलाई 1949 से ही छात्र हित समाजहित और राष्ट्रहित में काम करती आई है ऐसे ही हर वर्ष 9 जुलाई को विद्यार्थी परिषद की विभिन्न इकाइयों द्वारा नगर के कोने - कोने में उत्साह से मनाया गया है।
ऐसे ही इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद द्वारा शिमला महानगर की नगर इकाइयों द्वारा शिमला के कालीबाड़ी सभागार में संगोष्ठी वह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूम में अधिवक्ता नरेंद्र गुलेरिया , विशिष्ट अतिथि के रूप में अ भा वि प के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा, राष्ट्रीय कला मंच की राष्ट्रीय संयोजक गुंजन ठाकुर उपस्थित रहे |
विद्यार्थी परिषद ने अपने 75 वर्षों को यात्रा पूर्ण कर इसे वर्ष 76 वें वर्ष का सफर शुरू किया हुआ इस बीच यूवाओ को संबोधित करते हुआ राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए सामाजिक कार्य वह समाज में परिषद द्वारा निभाई गई भूमिका के बारे में बताया तो मुख्य अतिथि ने विद्यार्थी परिषद को पूरे देश में युवाओं की आवाज कह कर संबोधित किया |
शिमला महानगर इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आए हुआ सभी छात्र छात्रों में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस को ले कर उत्साह दिखा वह महानगर इकाई सभी से यही आग्रह करती है कि आगे आने वाले समय में भी विद्यार्थी परिषद के साथ अनेकों कार्यक्रमों वह अभियानों द्वारा जुड़े वह छात्र पढ़ाई के साथ साथ समाज के कार्यों में भी अपने योगदान दे |