शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए जिला व्यय निगरानी समिति का गठन
अक़्स न्यूज लाइन,शिमला--31 दिसंबर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए एक जिला व्यय निगरानी समिति (डीईएमसी) का गठन किया गया है, जो लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान उम्मीदवारों को जारी नोटिस के सम्बन्ध में उत्तर प्राप्ति की तारीख से 72 घंटे के भीतर उत्तर में उल्लिखित साक्ष्यों की जांच के बाद मामलों पर निर्णय लेगी की छिपा हुआ खर्च उम्मीदवार के चुनाव खर्च खाते में जोड़ा जाएगा या नहीं।
उन्होंने बताया कि जिला व्यय निगरानी समिति के सदस्य के रूप में निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी व्यय पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) शिमला तथा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) शिमला (व्यय निगरानी के प्रभारी अधिकारी) को नियुक्त किया गया है।
.0.