नाहन: बाइक सवार वाहन से टकराया,मौत शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज किया...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 04 जनवरी :
शिलाई ब्लॉक में एक बाइक के वाहन से टकरा जाने के हुए हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना शिलाई में एक सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सुरेश कुमार पुत्र श्री संत राम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एक मोटरसाईकल चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाईकल चालक की मौत हो गई।
एसपी ने बताया कि मोटरसाईकल चालक की पहचान नवीन कुमार S/O आत्मा राम R/O गांव कुम्बली डा0 शरली मानपुर तह0 कमरऊ जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार यह हादसा मोटरसाईकल चालक द्वारा मोटरसाईकल को लापरवाही और गफलत से चलाने के कारण हुआ है।पुलिस थाना शिलाई में धारा 281,106B मामला।दर्ज किया गया है। मामले में अन्वेषण जारी है।




