नाहन: माजरा क्षेत्र में दो सड़क हादसों में 3 घायल....

नाहन: माजरा क्षेत्र में दो सड़क हादसों में 3 घायल....

अक्स न्यूज लाइन नाहन  04 जनवरी : 
नेशनल हाईवे देहरादून- ,चंडीगढ़ पर  स्थित माजरा क्षेत्र में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में 3 लोग घायल हो गये। पुलिस इस।आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है।

एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना माजरा में मनोज चमोली उर्फ अजय पुत्र श्री चंद्रमोहन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके दोस्त विपिन उपरैती ने अपनी मोटरसाईकिल को लापरवाही से चलाते हुए एक अन्य मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग घायल हो गए।
एसपी ने बताया कि घायलों की पहचान विपिन उपरैती और अरविन्द चौधरी के रूप में हुई है। यह हादसा विपिन उपरैती द्वारा अपनी मोटरसाईकिल को लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। पुलिस थाना माजरा में धारा 281, 125(a) BNS  में अभियोग दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

एक अन्य मामले में मनोज चमोली उर्फ अजय पुत्र श्री चंद्रमोहन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि एक बड़ी कार ने सड़क किनारे खड़े एक मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी और फरार हो गई।
एपीसी ने बताया कि कार का नम्बर एचपी 17डी-0207 पढा गया है। मोटरसाईकिल पर सवार लड़कों ने अपना नाम याकुब और फारुखक बताया है। यह हादसा कार चालक द्वारा कार को तेज गति और लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है।
एसपी ने बताया कि पुलिस थाना माजरा धारा 281, 125(A) BNS व धारा 187 MV ACT  में अभियोग दर्ज किया गया है। मामले आरोपी चालक की तालाश जारी है।